Bajaj Pulsar एक बार फिर दमदार इंजन और बेहतरीन looks के साथ बाज़ारों में इस दीपावली Pulsar N125 को उतार रहा है। साथ ही साथ इसका तगड़ा look बाजार में इस सेगमेंट में आने वाली विभिन्न बाइकों को टक्कर देने को तैयार है। 6 नये रंगों के साथ इस Bajaj Pulsar N125 को बाजार मे देखा जायेगा,क्या उपभोक्ताओं पुरानी Bajaj Pulsar की तरह इसे भी पसंद करेगे।
Pulsar N Series Reviving
एक बार फिर Bajaj Pulsar की N series को पुन जीवित करने का प्रयास कर रही है,वैसे भी भारतीयों में N series सीरीज काफी लोकप्रिय रही है पीछे के कुछ मॉडलों की बात करें तो N160 और N250 ने भारतीय बाजारों को रफ्तार और सकुशलता प्रदान की है इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एक बार फिर Bajaj Pulsar N125 को बाजार में उतार दिया है,जो कि भारतीय बाजार के साथ-साथ विदेशी बाजारों में भी 125cc की गाड़ियों को अच्छी टक्कर देने के लिए आ रही है।
Pulsar N125 Design
Bajaj कंपनी ने इस बार अत्याधुनिक डिजाइन के साथ इस Bajaj Pulsar N125 को बाजारों पर उतारा है। N सीरीज वैसे भी सबसे लोकप्रिय सीरीज में से एक है। इस N125 में बुल लुकिंग डिजाइन का प्रयोग किया गया है साथ ही साथ Led two piece Lamps एंड हाइलोजन बल्ब टर्न इंडिकेटर का भी प्रयोग किया गया है साथ ही साथ इसकी अन्य फीचर्स की बात करें तो स्प्लिट सीट्स के साथ यह बाजारों में आएगी यह देखने में अत्यंत ही आकर्षक लग रही है अब देखना होगा कि इसका इंजन भी उतना ही लोगों को आकर्षित करता है कि नहीं।
Bold Appearance
Two Led Headlamps
Halogen Bulbs
Slim Rear section
6 new color theme
Single piece Grab rail
Pulsar N125 Price & Competition
Bajaj Pulsar N125 नए कलर स्कीम के साथ-साथ एक लाख के एक्स शोरूम कीमतों के साथ बाजार में आएगी साथ ही साथ इस गाड़ी का सीधा कंपटीशन 125cc की सेगमेंट में hero xtreme 125R और TVS Raider 125 के साथ होगा देखना यह है कि किस प्रकार इन गाड़ियों का मुकाबला Bajaj Pulsar N125 करती है। लुक्स की बात करें तो ये N सीरीज बेहतरीन दिखने वाली और मजबूत गाड़ी इस गाड़ी के मुख्य रूप से पहियों की बात करें तो 17 इंच का एलॉय व्हील डिजाइन है, जो pulsar N150 से लिया गया है। यह दो वेरिएंट के साथ बाजारों में उतारी जा रही है,एक led डिस्क और दूसरा एलईडी डिस ब्लूटूथ के साथ आएँगी।
Bajaj’s Works
Bajaj Pulsar N125 की बात करें तो यह एक 125cc के सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन वाली दो पहिया वाहन रहेगी। साथ ही कंपनी का दावा है कि यह 11.8 bhp और 11 nm का अधिकतम torque प्रदान करेगी ये पांच मैन्युअल गियर के साथ आयेगी। और 125cc पल्सर N125 के इंजन की बात करें तो यह अन्य N SERIES की गाड़ियों से कम शक्ति प्रदान करेगी परंतु यह एक अच्छी दो पहिया वाहन के रूप में बाजार में उभर सकती है। N125 फीचर्स की बात करें तो Digital LED CONSOL और BT जैसी कनेक्टिविटी के साथ बाजार में आएगी जो की 125cc को अत्याधुनिकता के साथ टेक्नोलॉजी पर भी कार्य करते हुए देखना अत्यंत ही अच्छा रहेगा।
Last
Bajaj Pulsar N125 मुख्य रूप से 125cc के सेगमेंट में आने वाली बाइकों से सीधा मुकाबला खास तौर पर हीरो और TVS जैसी कंपनियों को अपना लक्ष्य मानकर बाजार में Pulsar N125 उतारी जाएगी साथ ही साथ टेक्नोलॉजी और दमदार इंजन का प्रयोग करके शायद ही यह अन्य 125cc दो पहिया गाड़ियों को मात दे परंतु अब इसके सड़कों के उतरने के उपरांत ही पता चलेगा कि यह अन्य 125cc की अपेक्षा कितनी अलग है।
READ MORE : –