Hero MotoCorp ने अपनी 210cc सेगमेंट की सबसे मजबूत बाइक Xpulse 210 को भारतीय बाजारों और विदेशी बाजारों में उतारने का मन बना लिया है इसके लिए उन्होंने विभिन्न रैली रrace में और अन्य क्षेत्रों में उसकी भूमिका आदि को दर्शाने के लिए Auto Expo में प्रदर्शन कर दिखाया है।
Xpulse Affordable
Xpulse 210 सबसे कम कीमत और बाजार में अपने सेगमेंट में सबको टक्कर देने वाली एक प्रमुख मोटरसाइकिल है इसकी सीधी टक्कर हिमालयन जैसी बड़ी मोटरसाइकिल से होगी परंतु इसकी कम कीमत,शक्ति और hero का दमदार भरोसा बाजार में एक नई छाप छोड़ने में कामयाब रहेगा यह देखते ही बनेगा।
EICMA 2024 मे Xpulse210 को सभी के सामने पेश किया है, यह offroad, Rugged इन सभी पैमानों में खरी उतरेगी ये अब बाजार में आने के बाद हि पता चलेगा।
Hero Xpulse 210cc की बात करें तो इसकी कीमत का भी काफी असर पड़ेगा क्योंकि यह अपने segment की सबसे कम परंतु Adv.मोटरसाइकिलों में अपना एक अहम दर्जा रखती है इसकी कीमतों की बात करें तो Hero Motocorp ने इसकी कीमत को 1.76 लाख एक्स शोरूम प्राइस रखी है,अब यह देखना होगा कि यह इन कीमतों में किस प्रकार अपने आप को एक adv. मोटरसाइकिल के रूप में प्रदर्शित कर पाती है कि नहीं।
Hero Officially Showcase
Xpulse 210 को rally race कंपटीशन में सबके सामने कंपनी द्वारा प्रदर्शित किया गया है साथ ही साथ इसके फीचर इसकी अन्य चीजों के बारे में जानकारी भी दी गई है खास तौर पर आकर्षक चीजो को दिखाया गया है, जो Xpulse को पसंद करने वाले लोगो को लुभा सकता है।
USD TELESCOPIC FRONT FORKS
FORKS COVER
PROTECT INNER TUBE
NEW EXHAUST
NEW CLUTCH SYSTEM
DISC BRAKES
THEME COLOR
Rally version
New knuckle Guard
Instrument Cluster
यह सारी चीज इस गाड़ी को आधुनिक एडवेंचर प्रेमियों के लिए एक अच्छे ऑप्शन के रूप में बनकर उभर सकती है क्योंकि इसकी कीमतों की बात करें चाहे इसके लोक की बात करें सभी चीजों में यह गाड़ी एक अलग ही छाप छोड़ता है अब देखना यह होगा कि बाजार में उतरने के बाद यह कितने लोगों के हृदय पर अपनी बेहतरीन छाप छोड़ पाती है।
Xpulse 210 Power
Hero Motocorp द्वारा प्रदर्शित की गई एडवेंचरस एक्सपेल्स 210 में कुछ खास चीज भी दिखाई गई है जो की बाजारों पर भी इसी तरीके से प्रदर्शित की गई या की जाए तो लोगों को काफी हद तक लुभा सकती है 210 सीसी का सिंगल सिलेंडर liquid cooled DoHC 4V/cyl इंजन को प्रदर्शित किया है जो की 25ps की आधुनिक शक्ति को प्रदर्शित करेगा साथ ही 20.7 Nm का torque भी स्लिपर क्लच जैसी सुविधा और 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ यह जल्द ही भारत और विदेशी भूमि पर भी लॉन्च कर दी जाएगी।
Xpulse को देखना यह होगा कि यह दो पहिया वाहन कंपनी Hero MotoCorp किस प्रकार अपनी इस ऑफ रोड और एडवेंचर मोटरसाइकिल के साथ बाजारों पर अपनी किस तरीके की छाप छोड़ता है परंतु कीमतें और आकर्षक लुक इस गाड़ी को एक बेहतरीन दो पहिया वाहन बनाकर उभारती है।
Last Few
Hero MotoCorp दो पहिया वाहनों की बाजार में अपना एक मजबूत कदम रखने के लिए और साथ ही साथ कम कीमतों में एक अच्छा प्रदर्शन देने वाली दो पहिया वाहनों को प्रदर्शित करने का सबसे अच्छा समय है Xpulse 210 उन सभी सेगमेंट से सीधा मुकाबला करती है जो बाजारों में adv., offroad, rugged तीनों में एक ही वाहन कार्य करेगा इसलिए बाजारों में इसका प्रदर्शन देखते ही बनेगा।
अब देखना होगा XPULSE 210 किस प्रकार अपनी आधुनिकता को शक्ति से जोड़कर बेहतर प्रदर्शन की तरफ मोड़ते है, BIKES पसंद करने वालो के लिए ये एक बेहतर option बनकर उभर सकती है। HERO MOTOCORP’S द्वारा ये एक उम्दा दो पहिया वाहन बनकर उभर सकती है, क्योकि एक साथ HERO XPULSE 210 बहुत से सेगमेंटो में मुकाबला करेगी।
MORE :-