आज इस लेख से भारत और कनाडा के विदेश संबंध मुद्रा स्थिति, राजनीतिक पहलू और वहां की मौजूदा सरकार के बारे में जानेंगे जिसके कारण कनाडा और भारत के रिश्ते काफी नाजुक कतार पर आ खड़े हुए हैं। इसका कारण Khalistan का सपोर्ट करने वाले या कोई राजनीतिक जगत का नया आयाम है।
Why Trudeau Oppose India
कनाडा में रहने वाले मूल भारतीयों में सबसे अधिक पंजाब क्षेत्र के लोग रहते हैं, लेकिन ऐसा दो दिन में क्या हुआ जिसके कारण भारत और कनाडा के रिश्ते इतने खराब हो गए इसका कारण कनाडा में मौजूद खालिस्तानी सपोर्टर हरदीप सिंह निजार की हत्या हो जाने के कारण भारत के रिश्ते वहां के प्रधानमंत्री द्वारा खराब किये जा रहे हैं।
Why Canada Support Global Terrorist Nijjar
अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद सूची में हरदीप सिंह निज्जार को अंतरराष्ट्रीय खालिस्तानी सपोर्टर बताया है,साथ ही साथ उसका नाम पंजाब बम ब्लास्ट में भी मुख्य आरोपी के रूप में लिया गया है । लेकिन फिर भी कनाडा के प्रधानमंत्री ऐसे आतंकवादियों को पक्ष क्यों ले रहे हैं, यह जानना और सोचना देश के लिए बहुत जरूरी है।
KHALISTAN Tiger Force
यह आतंकवादी भारत को छोड़कर कनाडा की नागरिकता लेने के लिए गया था,कनाडा ने उसे नागरिकता देने से मना कर दिया था। उसने वहां के किसी मूल निवासी महिला के साथ विवाह के उपरांत वहां की नागरिकता प्राप्त कर ली थी।उसके बाद वहां से अपने आतंकी समूह का समर्थन करता रहा जिसके कारण भारत ही नहीं अन्य प्रमुख देशों ने भी से आतंकवादी सूची में डाल दिया था।
Indian Diplomat in Murder Mystery of Nijjar
कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय उच्च आयुक्तों पर यह दाग लगाया है, कि वह इस आतंकवादी की हत्या में शामिल है। जिसकी पुष्टि अभी तक कनाडा सरकार द्वारा सही तौर पर नहीं की गई है, फिर भी उन्होंने उच्च अधिकारियों को देश से निकल जाने की मांग की है इसके कारण भारत और अन्य देशों में काफी तनाव का माहौल आ गया है।
Canada Travel advisory
कनाडा ने अपने देश के नागरिकों को भारत में भ्रमण करने के लिए एक सूची घोषित किया जिसमें उन्होंने कुछ क्षेत्रों में अपने देश के नागरिकों को जाने से मना किया है,उन्होंने भारत के जम्मू कश्मीर और असम जैसे क्षेत्रों में यात्रा करने को मना किया है। और कहां है कि यह अत्यधिक खतरनाक स्थान है इसलिए वहां की यात्रा जितना हो सके ना की जाए तो अच्छा है।
The Dark Side of World Policy
ऐसी तनावपूर्ण स्थिति भारत और कनाडा के व्यापारिक गतिविधियों में काफी मुश्किल में पैदा कर सकती हैं जिसके कारण दोनों ही देश को आयात निर्यात के विभिन्न पहलुओं पर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जैसा कि कनाडा द्वारा भारतीय बाजार में 21 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट है यदि कनाडा अपने पैसों को भारतीय बाजार से निकलता है तो भारत को काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
कनाडा में बहुत सारे भारतीय युवा अपनी शिक्षा के लिए जाते हैं, जिससे उनकी पूंजी और शिक्षा का काफी नुकसान होगा जिसके चलते दोनों ही देश के बीच चल रहे तनाव की स्थिति ठीक नहीं जो पक्षी वार्ता का प्रस्ताव रखना चाहिए जिससे तनाव की स्थिति कम हो सके।
Five Eyes Group
भारत की कूटनीति को परखने के लिए यह फाइव आइस ग्रुप नजर रखे हुए हैं क्योंकि कनाडा ,अमेरिका ,इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया आयरलैंड जैसे देश इस घटना के बाद भारत के ऊपर अपनी निगाह बनाए हुए हैं क्योंकि दोनों ही देश की एक दूसरे के ऊपर किए गए प्रत्यक्ष रूप प्रश्न बनकर सामने खड़े हुए हैं इसलिए दुनिया भर के देश इस समस्या को सुलझाने और समझने का प्रयास कर रहे हैं।
Without INFORMATION not blame A big country
बिना किसी पुष्टि के किसी बड़े देश पर ऐसे उत्तर करना ठीक बात नहीं लेकिन तब भी कनाडा प्रधानमंत्री द्वारा भारत पर किए गए आरोपी को और मुख्य आयुक्त को अपने देश से निकल जाने की घटना अत्यंत ही दुखद है विदेशी भूमि पर हुई सुरक्षा चुके और बिना पुष्टि के किसी के ऊपर आरोप लगा देना किसी भी तरीके का विदेशी उच्च दृष्टिकोण नहीं रखता लेकिन ऐसा क्यों किया गया इसका परिणाम और दूर दृष्टिकोण के बारे में जानना काफी कठिन साबित हो रहा है।
Last Point
भारत ने भी वीजा और यात्रा संबंधित सारे प्रोग्राम को खत्म कर दिया है जिसके चलते कनाडा और भारतीय रिश्तो में काफी गर्मी का माहौल बना हुआ है। लेकिन दोनों ही देश को अपनी सुरक्षा एजेंसी का प्रयोग करते हुए जल्द से जल्द इन मामलों को खत्म करना चाहिए अन्यथा वैश्विक मंचों पर यह एक बहुत बड़ी घटना के रूप में सामने आएगी।