NEW BAJAJ PULSAR 400 READY TO BURN ROAD 2024

Rate this post

BAJAJ इस वर्ष अपनी सबसे अधिक बिकने वाली दो पहिया वाहनों की श्रेणी में PULSAR की सबसे मजबूत LINEUP को प्रस्तुत करेगा इसकी पुष्टि उसने कंपनी के यूट्यूब चैनल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से PULSAR 400 के चाहने वालों तक पहुंचा दिया है। 

2024 की PULSAR 400CC के साथ बाजार में पेश की जाएगी इसका अनुमान कल आए हुए ट्रेलर से पता चल गया है,पिछले कई वर्षों से इस SEGMENT में BAJAJ विभिन्न गाड़ियों को उतारना चाह रहा था लेकिन अब अपनी समय अवधि को हटाते हुए BAJAJ ने 500CC की दो पहिया वाहनों को बाजार मे उतारने में तेजी ला दी है। 

BAJAJ AND PERFORMANCE 

BAJAJ एक भारतीय कंपनी है और इसने विदेश में भी अपने दो पहिया वाहनों का लोहा मनवा रखा है,इसका कारण इसकी मजबूती,उच्च क्षमता,इंजनों की अधिक क्षमता इसके विभिन्न बाजारों में मजबूत रूप से खड़ा होने में सहायता प्रदान करते है। प्रतिस्पर्धा की बात करें तो कीमतों का निर्धारण के बाद में होगा लेकिन Bajaj की इससे पहले Dominar400 ने अभी तक सभी प्रदर्शनों में सबसे अच्छा प्रदर्शन वाली गाड़ी बनकर उभरी है। 

यह सभी बातें ध्यान में रखते हुए और खरीदने वाले युवा इसे काफी आकर्षक नजरों से देख रहे हैं PULSAR 400 का आगमन ही इन युवाओं के हृदय को मजबूत व सड़कों का प्रदर्शन ही इसकी कीमत और शक्ति का निर्धारण करेगा। 

Fire on this Segments

400cc और मध्य रेंज में भारतीय बाजार काफी बंधा हुआ दिखाई पड़ता है इसमें Bajaj को जगह बनाने के लिए काफी प्रयास करना पड़ सकता है,क्योंकि बजाज से पहले भी कुछ कंपनियां की दोपहिया वाहन काफी मजबूती से अपना पायदान जमाये हुए हैं, जिनमें से Triumph, Husqvarna, KTM, HARLEY-DAVIDSON जैसी कंपनियां अपने ग्राहकों को उम्दा से उम्दा प्रदर्शन देकर उन्हें अपनी और आकर्षित करती रहती है।इसलिए उनके ग्राहकों को काटना किसी भी नवीनतम कंपनी के लिए बहुत बड़ी बात है लेकिन अब Bajaj का प्रदर्शन आकर्षक लुक ही लोगों को अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने में काम कर सकता है। 

TEASER OR LOOK 

PULSAR 400 की रूपरेखा की बात करें तो यह दमदार NAKED MOTORBIKE के रूप में बाजार में प्रस्तुत की जाएगी। जैसा कि इसके एक tesar में देखा गया है कि upside down front forks ,Mono shock के साथ बाजार में उतारी जाएगी जिसमें DUAL चैनल ABS दोनों सिरों पर एक डिस्क के साथ आएगा।

कंपनियों ने डिजिटल मीटर की तरफ बढ़ते हुए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वह सभी तरीके के डिजिटल डिस्प्ले, स्लिपर क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल और विभिन्न तरीकों के RIDE MODE की भी प्रस्तुति इस गाड़ी में आएगी साथ ही साथ इस बार BAJAJ PULSAR में नवीनतम तरीके का फ्रेम भी प्रयोग होगा। जिससे यह गाड़ी हल्की हो जाएगी और रफ्तार को पकड़ने में और मजबूत हो जाएगी अधिक जानकारी आने के उपरांत ही पता चल पाएगी। 

PULSAR THE MALE POWER

PULSAR 400 CC में संभव 373.27 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया जाएगा साथ ही साथ यह लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ बाजार में प्रस्तुत होगी जो की 9000 Rpm पर 43.5ps और 7000 rpm की ऊर्जा को पैदा करेगा। 37nm का torque पैदा होगा जो की नवीनतम 400 cc की bikes में में एक नया आयाम की प्रस्तुत करेगा। 

इस नई Bajaj PULSAR 400cc में lc4c यूनिट का प्रयोग किया गया है, जो की KTM कि MOTORBIKES को POWER देने वाली कंपनियों के साथ टाइप किया गया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला अन्य कंपनी है जैसे ट्रायंफ और केटीएम जैसी कंपनियों से सीधा मुकाबला होते दिख रहा है यह 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारी जाएगी साथ ही साथ ही उनकी कंपनी में आने वाली Dominar से भी इसका मुकाबला काफी कड़ा दिखाई पड़ता है। 

PRICE MAKE HOT 

BAJAJ 400CC की इस PULSAR को किन कीमतों पर प्रस्तुत करता है अब यह तो बाजार में आने के बाद ही पता चलेगा परंतु इसका मुकाबला सीधे विदेशी कंपनियों व भारतीय कंपनियों से भी काफी मजबूत होगा लेकिन दिल्ली के एक्स शोरूम कीमतों की बात करें तो बजाज के द्वारा 2.10 लाख से लेकर 2.30 लाख रुपए के बीच इसकी कीमतों को रखा जा सकता है,क्योंकि इससे अधिक की कीमतों पर अन्य गाड़ियों से इसका सीधा मुकाबला होगा अब देखना यह है कि इसकी कीमतों पर कितना उतार चढ़ाव होगा। 

READ MORE :-

HERO MAVRICK 440 THE STAR OF BIKE

Honda CB500X AND SUZUKI V-STROM 800DE : ADVENTURE ON YOUR FEET

TRIUMPH DAYTONA 660 THE BEAST OF SPORTBIKE 2024

Hello, Dear friends, Welcome to Owl baba also, we are happy you want to know something more about our site

Sharing Is Caring:

Leave a Comment