AI टेक्नोलॉजी ने दुनिया भर में क्रांति ला दी है,वहीं Automotive Industry बढ़ती तकनीकी व्यवस्थाओं के साथ खुद को जोड़कर वैश्विक स्तर पर गुणवत्ता व उत्पादन को तकनीकी सहायता के साथ जोड़कर Automotive Industry को तेजी से बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।
AI से तकनीकी लेकर वह गुणवत्ता उत्पादन क्षमता तथा साथ ही लोगों के अनुसार गाड़ियों की उत्पादकता पर कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं इसके लिए वह सतत विकास प्रकृति सुरक्षा को तकनीकी स्तर पर बढ़ाने के साथ-साथ वैश्विक पृष्ठभूमि में तेजी लाने का प्रयास कर रहे है,कई कंपनियां AI के माध्यम से Automotive Industry को भी बडा रहे है।
AI & AUTOMOBILE SECTOR
आधुनिकता की बात करें तो AI के द्वारा भारतीय बाजार में 30-32% की गुणवत्तापूर्ण उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है,और साथ ही वैश्विक स्तर पर भी इसे बढ़ावा मिला है AI द्वारा जेनरेटेड मॉडल अनुकूल क्षमता वाली AUTOMOTIVE उत्पादन आगामी दृष्टिकोण व अत्याधुनिक तरीके से उत्पादन की पहल अन्य गुणवत्ता स्तरीय उत्पादन में AI की अहम भूमिका देखी जा सकती है।
भारतीय Automotive Industry की बात करें तो यह भारतीय GDP का एक हम हिस्सा है यह भारत की बढ़ती शक्ति में 7.1% हिस्सा इस Automotive Industry का है। जिसमें 19 MILLION से अधिक लोग कार्यरत हैं और इस AI के आ जाने से ऑटोमोबाइल सेक्टर मजबूती के साथ-साथ अपने अन्य क्षेत्रों में भी तेजी ला सकता है।
AUTONOMOU Driving
Real time Analytics
AI BASE MODEL
FUTURE ADDED DESIGN
SAFETY
INBUILT NAVIGATION
AI के आ जाने से यह सभी कार्य बहुत आसान हो जाएंगे और साथ ही साथ AI के द्वारा INNOVATION और EFFICIENCY कार्य काफी तेजी से बढ़ जाएंगे जिससे नये वाहनो को तेज़ी से बाजारों में लाया जा सकता है।
AI PRODUCTIVITY
इस समय विभिन्न भारतीय और वैश्विक कंपनियां जो की Automotive Industry में अपनी अच्छी पकड़ रखती हैं, वे अपनी कंपनियों का अपव्यय कम करके 33% से अधिक धनराशि AI system और उनसे जुड़े कार्यों पर खर्च कर रही हैं कुछ REPORTS की माने तो उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए बड़ी कंपनीयाँ इस वर्ष 57% से अधिक व्यय वे AI और उनसे जुड़े कंपनियों पर करने का प्रयास करेगी।
AI माध्यम से पब्लिक ट्रांसपोर्ट और आधुनिक वाहनों की गुणवत्ता को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं साथ ही साथ तकनीकी व्यवस्थाएं जो इन चीजों को आगे बढ़ाएंगी और तेजी से आगे ले जाएंगे उसके लिए वह विभिन्न विदेशी कंपनियों के साथ जुड़कर ऑटोमोबाइल सेक्टर को तेजी से आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
AI & CHALLENGES
AI साथ कार्य करने के लिए हमें विशेषज्ञों की आवश्यकता होगी साथ ही साथ उसके सभी गुण और अवगुण को जानना अति आवश्यक है परंतु अभी हम AI के गुड ही जानते हैं और साथ ही साथ यह कितना लाभदायक होगा समय ही बताएगा क्योंकि वैश्विक पृष्ठभूमि में Automotive Industry में AI को उतना अच्छा कई कंपनियां नहीं मानती अब यह देखना होगा कि AI की अनुकूलता उपयोगी साबित होगी या एक अच्छा सपना बनकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में ही दम तोड़ देगी।
AI लोगों द्वारा Automotive Industry में उतना उपयोग नहीं की गई है, इसलिए लोगो द्वारा स्वीकार करना इतना आसान न होगा ये कंपनियों के लिए बड़ा TASK हो सकता है।
AI
Automotive Industry दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी की तरफ बढ़ रहा है जिसके लिए वह विभिन्न तरीके के वाहनों की टेस्टिंग के साथ-साथ AI युक्त चीजों पर भी कार्य कर रहा हैं जैसे वह EV के साथ-साथ हिलियम युक्त वाहनों को भी बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं।
यह एक बहुत बड़ा सेक्टर है परंतु इसकी उपयोगिता के साथ-साथ नुकसान भी बढ़ते जा रहे हैं इसलिए AI को जोड़ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में उपयोगी साबित होगा या इस सेक्टर की गुणवत्ता को खत्म कर देगा।
Automobile large then Larger
Automotive Industry दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है उसका कारण उपयोगिता है लेकिन इसे अत्याधुनिकता के साथ जोड़ने के लिए कई कंपनियां आई और विदेशी कंपनियों के साथ जुड़कर नई तरीके के वाहनों और डिजाइन तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह सुरक्षा दायक रहेगी अब यह देखना समय पर ही छोड़ना होगा ।
जल्द ही ये सेक्टर 14% से अधिक जीडीपी के साथ अपने आप को जोड़कर कितना बड़ा करेगा यह देखना होगा अब हम लोगों को AI को बढ़ावा तो देना ही होगा परंतु उसके नुकसानों को भी ध्यान में रखकर अपने सभी कार्यों को करना होगा।
Last Few
AI अब सभी कार्यों का सबसे उपयोगी भाग है,इसलिए Automotive Industry हो या अन्य कोई भी सेक्टर सभी इससे जुड़कर अपनी उपयोगिता, गुणवत्ता, विकास आदि को आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे है। जिससे भविष्य के अनुकूल नये वाहन को बनाया जा सके और उनकी उपयोगी क्षमता को बढ़ावा मिले और वैश्विक स्तर पर नवीन डिजाइन बनाकर सुरक्षा और अन्य मापदंडों पर मजबूती दिखा सके इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए ऑटोमोबाइल सेक्टर AI को अपने साथ जोड़कर भविष्य की नींव को मजबूत करना चाह रहे है।
READ MORE: –