Electric Cars Horizons Unveiling the Future of Cars in 2024

Rate this post

इस साल की शुरुआत होते ही बाजारों में नवीन Cars को लेकर काफी होड मच चुकी है,जिसमें विभिन्न कंपनियां अपनी कारों को उतार कर बाजार में अपना दबदबा बनाने का प्रयास कर रही है। इस बाजारीकरण में विभिन्न कंपनियां अलग-अलग प्रकार से बेचने के तरीकों की प्रस्तुतीकरण करने के साथ ही विभिन्न प्रकार के आधुनिक संसाधनों का भी प्रयोग कर रही है। 

इस वर्ष चौपाइयां वाहनों की क्रय-विकृय की बात करें तो अन्य वर्षो की अपेक्षा 11% की बढ़ोतरी के साथ इस साल की शुरुआत हुई है।जिससे यह मालूम होता है कि आने वाले समय में इन Electric Cars की कीमतें व बाजारीकरण और अत्यधिक होने वाला है। 

This Year Launch New Car

इस जनवरी माह की बात करें तो विभिन्न प्रकार की गाड़ियां बाजार में उतारी जाएगी जिसमें Electric Cars से लेकर डीजल गाड़ी व पेट्रोल से युक्त इंजन चौपाइयां वाहन लोगों के सामने प्रस्तुत किए जाएंगे उनमें से कुछ गाड़ियों के नाम आपके समक्ष इस लेख के माध्यम से रखे जाएंगे जिससे आपको गाड़ी की खरीद में कुछ मदद मिल सके। 

Hyundai Staria MOTAR

यह इस वर्ष जनवरी माह में हुंडई कंपनी के द्वारा संपूर्ण वैश्विक अनावरण किया जाएगा जो की पेट्रोल युक्त इंजन के साथ बाजार में आएगी यह MUV टाइप की Car होगी जो की 10 लोगों के बैठने के लिए उपयुक्त स्थान के साथ हुआ मैन्युअल गियर सिस्टम के साथ बाजार में उतारी जाएगी।

Electric Cars
Electric Cars

देखने में यह अत्यधिक मजबूत गाड़ी दिखाई देती है परंतु इसके बारे में अधिक जानकारी इसके प्रस्तुतीकरण के बाद ही हो पाएगा। 

MG5V

यह एक इलेक्ट्रिक वाहन है जो कि इस वर्ष जनवरी माह में बाजारों में उतर जाएगा इसकी कीमतों की बात करें तो यह 27 लाख के न्यूनतम दरों के साथ शुरू होगी जिसका उच्च मॉडल इससे कई अधिक रुपए में प्राप्त किया जाएगा परंतु एक Electric Cars होने के साथ-साथ इतना महंगा होना यह बाजार के द्वारा तय किया जाएगा साथ ही साथ यह एक लंबी दूरी तय करने की क्षमता के साथ आती है यह जानकारी कंपनी द्वारा बताई गई है। 

Creta 2024

एक बार फिर हुंडई कंपनी अपनी सबसे लोकप्रिय Car हुंडई Creata को पुनः विभिन्न नए स्वरूप के साथ बाजार में उतारेगी यह एक सफल गाड़ियों की सूची में रखी जाती है। 

Electric Cars
Electric Cars

और भारतीय बाजार में इसका एक अलग ही हिस्सा बना हुआ है यह माध्यम प्राइस रेंज की सबसे उम्दा गाड़ी है,जो की एक बेहतरीन देखने के साथ दमदार इंजन भी लोगों के सामने पेश करती है यही कारण इसे लोकप्रिय बनाने में एक अलग स्वरूप प्रदान करता है। 

TATA PUNCH EV

टाटा भारती बाजार की सबसे  लोकप्रिय कंपनियों में से एक है इन्होंने विभिन्न प्रकार की चार पहिया वाहनों को बाजार में उतार चुके हैं अब इस कंपनी ने अपना हाथ Electric Cars की तरफ आजमाने के लिए TATA Punch EV का रूपांतरण कर बाजार में उतारा है। 

  • 0-100 kmph 9.5sec
  • Fast charge in 56 mins
  • Long Range
  • Ex showroom 10,98,999*
  • Bold Design

Electric Cars की भारत में 2030 तक काफी ज्यादा उत्पादन बढ़ जाएगा इसको मध्य नजर रखते हुए टाटा और विभिन्न Car कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की तरफ अपना रुख बना रहे हैं जिससे प्रकृति को विभिन्न तरीकों के हानिकारक तत्वों से बचने का मौका मिलेगा और हम अपने गंतव्य स्थान तक बहुत अच्छे से इन वाहनों का उपयोग कर पहुंच जाएंगे। 

Electric Cars
Electric Cars

VOLVO EX90

वोल्वो एक विदेशी कंपनी है जो कि अपनी Cars में सुरक्षा और सुंदरता के दृष्टिकोण को मध्य नजर रखते हुए अपने चौपाइयां वाहनों का उत्पादन करते हैं। आधुनिकता की इस दौड़ में volvo कंपनी ने Electric Cars को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष से ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों का उत्पादन करना प्रारंभ कर दिया है; Ex 90 के नाम से इस वर्ष एक बेहतरीन चौपाइयां वाहन कंपनी उतारेगी जो की बाजार में अच्छा खासा प्रभाव डालेगी। 

  • Automatic Type 
  • Electric motor
  • SUV
  • 1.35 CR

MG Ehs

भारती बाजारों को सभी विदेशी कंपनियां भी बहुत अच्छे से ध्यान रखती हैं इसका कारण यहां की जनसंख्या है और युवाओं के बीच गाड़ियां काफी प्रचलन में रहती हैं और व्यक्तिगत तौर पर हर व्यक्ति चौपाइयां वाहनों का शौकीन तो होता ही है इसी को ध्यान में रखते हुए मारिश गैराज मोटर कंपनी ने SUV आधारित इस वर्ष एक Electric Cars भारतीय बाजार में प्रस्तुत करने के बारे में सोचा है जिसकी विशेषताएं और कीमत अन्य मोटर गाड़ियों की अपेक्षा के फायदेमंद समझ में आता है।

Electric Cars
Electric Cars
  • SUV BODY TYPE
  • ELECTRIC
  • NO FAST CHARGING
  • Automatic
  • 30 lakhs*

Hyundai Kona Electric

हुंडई कंपनी भारत में अपना एक अलग स्थान बना चुकी है यहां के लोग इसे एक प्रतिष्ठित चार पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी समझते हैं। इसके उत्पाद अत्यधिक मात्रा में बाजारों में बिकते हैं,नई Kona एक बेहतरीन Electric Cars बन कर भारतीय बाजार में उभर सकती है।इसका दाम और देखने में आकर्षण लगना इस वाहन को अलग बनाता है। 

  • Engine Electric
  • Full Automatic
  • 5 People Capacity
  • SUV
  • No Fast charge

Mercedes Benz EQA

युवाओं में सबसे लोकप्रिय और एक बेहतरीन आकर्षक गाड़ी के रूप में लोकप्रिय यह कंपनी अब बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने में भी अपना हाथ आजमाने का प्रयास कर रही है जिसमें इस वर्ष कई Electric Cars निकाले हैं।जो की सुरक्षा की दृष्टि से काफी मजबूत दिखाई पड़ते हैं साथ ही साथ इसके उत्पादों का चार पहिया बनाने वाली कंपनी हमेशा सराहना करती है। 

  • Automatic
  • Electric
  • Power braking
  • 5 people sitting
  • 60 lakhs*

BMW i5

चार पहिया बनाने वाली कंपनियों में सबसे प्रसिद्ध कंपनी बीएमडब्ल्यू मानी जाती है क्योंकि इसने अपनी सभी कर निर्माता कंपनियों के में सबसे अच्छा और उम्दा प्रदर्शन किया है इसका कारण अपने संपूर्ण गाड़ी निर्माण में सभी तरीकों से ध्यान देना है। इस वजह से यह कंपनी चार पहिया वाहनों में एक अलग ही मजबूती के साथ खड़ी हुई है यह अपने वाहनों को आकर्षण के साथ-साथ मजबूती पर भी ध्यान देते हैं इनके इंजन अत्यंत ही शक्तिशाली होते हैं जिसके कारण गाड़ियों की उम्र ज्यादा समय तक चलती रहती है। 

अपनी इन्हीं मजबूतियों को देखते हुए इस विशालकाय CAR कंपनी ने अपने पर Electric Cars की दुनिया में भी पैर जमाने का प्रयास करने के लिए इस वर्ष अपनी बहुत सारी इलेक्ट्रिक कारें बाजारों में उतारने का प्रयास किया है।

  • I5 available with Automatic
  • Sedan type
  • Electric
  • Power Double system
  • 1 cr*
  • No fast charging

TATA CURVV EV

यह एक भारतीय कंपनी है जो इस वर्ष देश-विदेश सभी को अपने बाजारीकरण में शामिल करते हुए निम्न स्तर से लेकर उच्च स्तर तक की कारों का निर्माण करने का प्रयास करेगी इसी को ध्यान में रखते हुए।

Electric Cars
Electric Cars

इस गाड़ी का निर्माण किया जाएगा यह इलेक्ट्रिक वाहनों में अपना एक अलग आयाम रखती है शक्तिशाली होने के साथ-साथ यह गाड़ी आकर्षक देखने में लगती है यह सारी चीज है उन विदेशी गाड़ियों से मुकाबला करने में मदद देंगे जो की मजबूती के साथ शक्ति भी प्रदान करती है इन सभी गुना के साथ इस 2024 में Tata ने मजबूती के साथ Electric Cars में इजाफा किया है जो कि भविष्य के लिहाज से उम्दा दिखाई देता है। 

  • Full touch screen Panel
  • SUV BODY
  • 4 Capacity
  • Automatic
  • Zev Electric
  • Disc brakes
  • 5 Doors 
  • Moonroof 
  • Sun Roof
  • LED DRL

चार पहिया वाहनों में इस वर्ष 2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों का अधिकता देखने को मिलेगी जिसमें बहुत सारी कंपनियां अलग-अलग समीकरणों से बाजारों को रिझाने के लिए आकर्षक और सुरक्षित वहां बनाकर बाजारों में उतरेंगे लेकिन इस वर्ष Electric Carsका ही बोलबाला रहेगा। 

Last word

वैश्विक स्तर पर चार पहिया बनाने वाली कंपनियां अब डीजल और पेट्रोल इंजनों की तरफ कम ध्यान देकर इस प्रकृति को बचाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ तेजी से भाग रही है इसलिए बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी मोटर कंपनियां इन चीजों को ध्यान में रखते हुए Electric Cars का उत्पादन बहुत तेजी से कर दिया है और यह लोगों को पसंद भी आ रहा है। 

READ MORE -:

  1. TRIUMPH DAYTONA 660 THE BEAST OF SPORTBIKE 2024
  2. Battery Swapping Policy On The Way: Ev On Fire
  3. Top 5 Helmets that Make Your Ride Safe:Ensuring Your Safety on the Road
  4. Battle of Titans: Aprilia 457 vs. Apache 310 Beast- The Ultimate Road Showdown! 

Hello, Dear friends, Welcome to Owl baba also, we are happy you want to know something more about our site

Sharing Is Caring:

Leave a Comment