TATA EV मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के क्षेत्र में अपनी एक बड़ी पहचान रखने के लिए इस वर्ष विभिन्न तरीके के विद्युत वाहनों की पेशकश दुनिया भर के बाजारों में करेगा जिसमें वह कार्बन फुटप्रिंट और अत्यधिक डिजाइन युक्त बस व दो पहिया वाहनों को ध्यान में रखते हुए भारत ही नहीं विदेशी बाजारों में भी अपनी रणनीति के अनुसार EV वाहनों की कंपनियों के साथ सीधी टक्कर लेने का प्रयास कर रहा है।
भारती बाजारों को ध्यान में रखते हुए बहुत सारी मोटर वाहन कंपनियां अपनी सस्ती और टिकाऊ गाड़ियों को EV में तब्दील कर बाजार में उतर रही है,इसी अक्टूबर के महीने में हमने देखा कि JSW, MG MOTORS INDIA EV को भारतीय बाजार में उतारने का वार्षिक प्रयास करती नजर आ रही है,वहीं पर TWIN EV BE6 और XEV9e जो की पुरानी महिंद्रा की बाजार में प्रतिद्वंदी रही है। यह सब भी इस वर्ष बाजारों में दिखाई देने लगी है साथ ही साथ EV मुख्य रूप से भारतीय गाड़ियों जैसे मारुति सुजुकी और हुंडई बाजार में उतरती नजर आ रही है अब देखना यह होगा कि भारतीय बाजार इन इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में कितना रुचि दिखाता है।
TATA’S VISIONS
TATA MOTORS का हमेशा विचार बाजारों को अपनी सबसे गुणवत्ता पूर्ण गाड़ियां या अन्य सामग्री प्रदान करना रहा है,इन्हीं सब को देखते हुए वह दूरगामी सोच के साथ EV के बाजार में अपना पैर तेजी से जमाते जा रहे हैं वह छोटे बाजारों के साथ विभिन्न स्तरों से बाजार को अपने कब्जे में लेने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं जिसमें टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर बात करते हुए बाजार को किस तरह अपने अनुकूल बनाने का प्रयास करने का प्रयत्न कर रहे हैं वह साथ ही साथ बाजारों में अपनी मजबूत इलेक्ट्रॉनिक पहचान बनाने कभी प्रयास कर रहे हैं।
TATA मोटर्स अपने ये कदम रिस्क के साथ ले रहा है, यदि कोई पुराना मजबूत कंपनी इनसे सीधे बाजार में मुकाबला करती है, तो भारी नुकशान का सामना करना पड़ सकता है।
Confidence of EV
TATA द्वारा EV पर इतना भरोसा दिखाना और बाजारों पर अपनी इतनी मजबूत पकड़ के बारे में बात करना अन्य किसी निवेशक द्वारा किया जाना संभव नहीं है,परंतु यह कह सकते कि भारतीय बाजार में तट ELECTRIC अपनी एक महत्वपूर्ण जगह बनाये रखे है जिसमें वह अपनी कुछ प्रमुख गाड़ियों का नाम भी सामने लेकर आया है जिसमें TATA TIAGO EV और CURVV जैसी गाड़ियां मध्यम वर्ग से लेकर उच्च वर्ग तक के लोगों को कीमतों के साथ-साथ सुरक्षा भी प्रदान करते हैं जो की एक EV द्वारा दिए जाना एक कठिन कार्य दिखाई देता था जिसे TATA ने पूर्ण कर विदेशी बाजारों में भी अपने पैर जमाने का प्रयास पूर्ण किया अब देखना यह है कि बाजारों के साथ-साथ टाटा मोटर्स अपनी पोर्टफोलियो में कितनी मजबूती के साथ धन की वृद्धि करेगा।
Tata विदेशी बाजारों में भी इतनी ही मजबूती से EV को रखना चाहता है,इसके लिए वह एक नए प्लेटफार्म को तैयार कर जिसे वैश्विक रूप से जाना जा सके जिस पर टाटा बढ़ोतरी के साथ-साथ इस वर्ष 10 से ज्यादा EV वाहनो को लॉन्च करने का प्रयास कर रहा है।
TATA WANTS TO CATCH YOUTH BY EV
टाटा ने अपनी वैश्विक नीतियों में युवाओं को केंद्र बिंदु रखा है जिसमें वह अपनी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को मुख्य रूप से युवाओं को केंद्र में रखकर तैयार कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें सही कीमतों सही वस्तु का चुनाव करना होगा जिससे सभी वर्ग के लोग आकर्षित हो और कीमत निर्धारण उनमें से एक है यदि वह युवाओं को आकर्षित कर पाए तो यह कहना ठीक ही होगा कि वह मुख्य धारा के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर भरेंगे साथ ही साथ वह EV वाहनों को वैश्विक स्तर पर काफी बढ़ोतरी के साथ बढ़ते देखेंगे।
वह युवाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी EV कारों की शक्तियों और डिजाइनों पर भी ध्यान दे रहे हैं,जिससे वह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी होती जा रही हैं EV वाहन शक्ति और डिजाइन का सही मिश्रण अगर कर दिया जाए तो हर बाजार में वह एक सफल कंपनी के तौर पर दिखाई देगी।
BEV BY TATA
इस बार EV में बैटरी की समस्याओं को दूर करने के लिए TATA ने BATTERY ELECTRIC VEHICLES टेक्नोलॉजी सिस्टम का भी प्रयोग किया है,बैटरी EV जिससे सफलतापूर्वक बैटरी को बदला जा सकता है साथ ही साथ बाजारों में इसकी गुणवत्ता और सही स्थान का पता भी लगाया जा सकता है जिससे वह दावा करने का प्रयास कर सकते हैं कि यह तकनीक उनकी हर इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों में बेहतरीन कार्य करके सामने उभर रही है कंपनी का कहना है कि 10000 इलेक्ट्रिक वाहन निवेशकों द्वारा एक लाख से अधिक यात्रा इस बैटरी के माध्यम से की गई है अब देखना यह होगा कि भविष्य में यह BEV सिस्टम कितना EV में कारगर होता है।
BEV की वजह से कस्टमर एक्सपीरियंस भी बढ़ता जा रहा है जो की TATA द्वारा एक बेहतरीन एव एक्सक्लूसिव सिस्टम प्रदान किया गया जिससे टाटा शोरूम में यह एक पसंदीदा और भरोसेमंद चीज बनकर उभर रही है जिसका टाटा भरपूर फायदा उठा रही है।
MIDSEGMENT FOCUS
मध्य क्षेत्र पर ध्यान देते हुए Tata ने 10-15 लाख के बीच अपनी EV गाड़ियों को बाजार में उतारने और इन्हीं पर काम करने का प्रयास कर रही है उनका मानना कि यह एक अत्यधिक सही कीमत का क्षेत्र है। जिस पर बाजार सबसे अधिक खरीद होती है इन सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए वह EV के जरूरत व अन्य तरीकों को ध्यान में रखते हुए अन्य चीजो जैसे प्रकृति,आवाज,सुरक्षा,मजबूती डिजाइन जैसी सारी खूबियां को ध्यान में रखते हुए वह अपने इस सेगमेंट पर कार्य कर रहे हैं।
इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को लोगों की जरूरत बनाते जा रहे हैं साथ ही साथ वह सिंगल चार्ज में अधिक से अधिक दूरी तय करने वाले विद्युत वाहनों को बनाने का प्रयास कर रहे हैं। एक सिंगल चार्ज मे 400 से अधिक चलने वाले EV वाहनो में कार्य कर रहे है। और साथ ही ऐसे Eco System को बनाने का कार्य कर रहे है, जिसमे सभी EV वाहन चार्ज हो सके।
LAST FEW
TATA का सपना इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अपने सभी EV वाहनो को वैश्विक स्तर पर शीर्ष पर देखना है जिसके लिए वह विभिन्न आयामी कार्य कर रहा है। साथ ही साथ भविष्य से भी अवगत EV बाजार की बात करें तो यह भारतीय क्षेत्र में ही एक मिलियन से डेढ़ मिलियन से अधिक का बाजार हो जाएगा वैश्विक क्षेत्र की बात करें तो EV को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कंपनियों को एकजुट होने के साथ-साथ उनके विभिन्न आयामों पर भी काम करने का प्रयास करना चाहिए इसके लिए वैश्विक स्तर पर वैश्विक कंपनियों का एक साथ समावेश होना अति आवश्यक है।