Mahindra Thar Roxx की 1st यूनिट हर बार की तरह charity के लिए रखी जाएगी ऐसा यह पहली बार नहीं हो रहा की Mahindra ने इससे पहले जब Mahindra Thar 2020 लॉन्च हुई थी तब भी उन्होंने उसकी पहली यूनिट को charity पर रखा था। यह बात गलत नहीं की SUV को चाहने वाले लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है,सुनने में आ रहा है की प्रथम bids प्राइस की कीमत 1.1 करोड रुपए लगाई गई है जिसको lx Petrol automatic वेरिएंट पर रखा गया है। Mahindra Thar Roxx के लिए देश के 500 अलग-अलग जगह से 5,5000 booking प्राप्त की गई है।
Roxx the Game changer
Mahindra ने अब तक की सबसे पसंदीदा SUV गाड़ियों को बाजार में उतारा है,लेकिन Roxx उन सभी SUV गाड़ियों में एक अहम भूमिका रखती है इसके उत्पादन से लेकर चुनाव और खरीदने की कीमतों का निर्धारण अब खुले तौर पर कंपनी द्वारा कर दिया गया है इसके रजिस्ट्रेशन की बात करें तो यह है 12 सितंबर 2024 से प्रारंभ हो जाएगा और आसानी से लोग शोरूम से जाकर खरीद सकेंगे
Roxx Auction
ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी कंपनी ने अपनी गाड़ी Auction पर लगे हो इससे पहले बहुत सारे प्रसिद्ध कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की पहली यूनिट ऑप्शन पर लगाई है हाल ही में Mahindra Thar ने पिछले कुछ वर्ष में अपनी पहली यूनिट ऑप्शन पर लगाई थी जिस पर कंपनी को लोगों द्वारा बहुत अधिक प्यार मिला इन सभी चीजों को देखते हुए महिंद्रा कंपनी ने इस बार अपने ROXX SUV गाड़ी को देश के विभिन्न शहरों पर ऑप्शन के लिए रखा है और प्री बुकिंग की तारीख के साथ-साथ उनके चाहे तो के पास पहले से गाड़ी पहुंचने का दावा भी किया।
Price of Roxx
Mahindra ROXX की कीमतों के बारे में बात की जाए तो बजरी अनुबंधों और ऑन रोड कीमतों की बात करें तो यह है, 12.99 लाख एक्स शोरूम प्राइस पर रखी गई है परंतु यह सड़क पर आते-आते इसकी कीमतों पर काफी बदलाव हो जाता है जो की ते कीमतों से बढ़कर 20.49 लाख की कीमतों तक पहुंच जाती है।
Design of Roxx
ROXX की डिजाइन की बात करें तो यह THAR वाले दमदार LOOK के साथ बाजार में आएगी साथ ही साथ इसका कुछ लुक्स और HIGH BONET और आकर्षक LOOK इसको एक अलग ही शक्ति वह सुंदर लुक प्रदान करते हैं साथ ही साथ THAR की दरवाजों की समस्याओं को भी दूर करते हुए इसमें एक दरवाजा को बढ़ाकर साथ ही साथ SUV व्हील बेस को भी बढ़ा दिया है जिससे सड़कों पर ROXX का दमदार लोक देखने को मिल सकता है।
Mahindra & Mahindra ने इस बार दमदार ROXX में नई शानदार LED LIGHTS का भी प्रयोग किया है,और एक यूनिक लाइन जो कि इसको एक आकर्षक लुक प्रदान करती है साथ ही साथ कई तरीके के रंग वह आकर्षण त्रिकोण के साथ बाजारों में प्रस्तुत होगी देखना यह है कि लोगों को यह रॉक्स कितनी पसंद आती है।
Last Key
Mahindra Roxx 2024 के अंत की सबसे उम्दा SUV में से एक car बनकर सामने आएगी यह Mahindra THAR के बाद सबसे पसंदीदा SUV गाड़ियों में से एक है अभी प्रथम बुकिंग देखने में ही पता चलता है कि इस गाड़ी को खरीदने वालों की संख्या कितनी अधिक है अब यह देखना होगा कि रॉक्स भारतीय तथा विदेशी बाजारों में कितना दमखम दिखाती है।
READ MORE : –
Ola 3Wheeler EV COME WITH GREAT MINDSET