TVS भारतीय बाजार के साथ-साथ विदेशी बाजारों में भी अपनी दो पहिया वाहनों को एक निश्चित आयाम देने के लिए ब्रिटिश ब्रांड NORTON MOTORS के साथ अनुबंध करने जा रहा है जिससे TVS अपने दो पहिया वाहनों को 2026 तक यूरोपीय बाजार में एक अच्छी पहचान दे सकेंगे।
Norton Motors in Debt
NORTON MOTORS की बात करें तो यह ब्रिटिश ब्रांड काफी प्रसिद्ध व प्रचलित दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी है लेकिन किसी कारणवश बाजारों में अनुकूल दो पहिया वाहन न उतारने के कारण और अत्यधिक सेल ना होने के कारण कंपनी एक बार फिर कर्ज की चपेट में आ गई है। इसलिए NORTON MOTORS भी भारतीय कंपनी TVS के साथ अनुबंध करने का प्रयास कर रही है।
TVS & Norton
TVS MOTOR अपने दो पहिया वाहनों की गुणवत्ताओं को बदलने और 2026 तक कीमती दो पहिया वाहनों की श्रेणी में आने का प्रयास कर रहा हैं,इसके लिए उन्हें एक दमदार वैश्विक कंपनी का सहारा लेने का प्रयास करना होगा इन सभी चीजों का ध्यान में रखते हुए TVS MOTOR ने NORTON MOTORS के साथ और दो पहिया वाहनों के सतत विकास को ध्यान में रखते हुए अनुबंध करने का प्रयास किया है।
कर्ज की चपेट में आ जाने के कारण NORTON MOTORS भी अपने सहयोगियों से मदद लेने का प्रयास करेगी जिससे वह 2026 में अपनी आने वाली दो पहिया वाहनों को वैश्विक बाजार में उतार सके और कर्ज मुक्ति के साथ अपने अन्य योजनाओं पर भी कार्य कर सके।
TVS Adv Market
TVS ने विगत कुछ वर्षों में भारतीय बाजारों और विदेशी बाजारों में अपनी दस्तक देने का प्रयास किया है वह अब अपनी मध्यवर्गीय गाड़ियों की अपेक्षा कीमती दोपहिया वाहन और एडवेंचर टूर जैसी मोटरसाइकिलों पर भी ध्यान दे रहे हैं। इसके लिए वह वैश्विक रूप से पहचान रखने वाली सहयोगी COMPANY का सहारा लेने का प्रयास कर रही है,जिससे वह अपनी चीजों को साझा करके एक बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण दो पहिया वाहन बाजारों में उतार सके।
Norton Motors की जरूरत बनकर TVS MOTORS उभरा है, क्योंकि कर्ज के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट वैश्विक जगह तक पहुंचाने का कार्य NORTON द्वारा किया जा सकता है और अपनी मजबूती के साथ टीवीएस उसके विभिन्न आयामों में बदलाव कर सकते हैं जिससे दोपहिया वाहनों की क्षेत्र में क्रांति आ जाएँगी।
Export The Key of Globe
TVS भी अपनी दो पहिया वाहनों को वैश्विक जगत में एक पहचान देने का प्रयास कर रहा है लेकिन विगत कुछ वर्षों से अफ्रीका,एशिया देश में ही अपनी छाप छोड़ पाया है इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए TVS ने ब्रिटिश मोटर कंपनी NORTON MOTORS के साथ अनुबंध करने का प्रयास कर रही है जिससे उसकी गाड़ी वैश्विक स्तर में व्यापार के साथ-साथ अपनी क्षमता को सभी जगह तक पहुंच पाएगी इसके लिए NORTON ही एक अच्छा सहयोगी दिखाई देता है।
TVS & ELECTRIC
TVS भारतीय और अफ्रीकी बाजारों में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहा है इसका एक कारण कम सीसी की गाड़ियां और गुणवत्तापूर्ण क्षमता यह सारी चीज TVS को अन्य गाड़ियों से अलग बनाती है भारतीय बाजार में TVS मध्यवर्गी दो पहिया वाहनों में एक विशेष दर्जा रखती है।
साथ ही साथ इलेक्ट्रिक वाहनों में भी TVS ने अच्छा काम किया है परंतु अत्यधिक शक्तिशाली और तेज चलने वाली दो पहिया वाहनों और वैश्विक रूप से जानने वाली कोई ऐसी गाड़ी का उत्पादन नहीं किया है इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए TVS ने NORTON MOTORS के साथ एक अनुबंध बनाया है जिससे वह वैश्विक स्तर पर भी अपनी गाड़ियों का उत्पादन कर सकेगा।
Norton the Speed Killer
NORTON MOTORS अपनी गाड़ियों की उत्पादन में उसकी क्षमता और उसकी बनावट पर अधिक ध्यान देता है साथ ही साथ पिछले वर्षों में गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का उत्पादन भी किया है। जिससे नॉर्टन बाजार में अपना एक नया आयाम रखती है साथ ही साथ NORTON दो पहिया वाहनों की क्षमता के साथ-साथ उनकी अत्याधुनिकता और युवाओं की मनपसंददी चीजों को ध्यान में रखकर एक बेहतरीन इंजन के साथ समावेश करके सफल दो पहिए वाहन का उत्पादन करते आया है,जिससे NORTON MOTORS ब्रिटेन की एक बेहतरीन वाहन कंपनी के रूप में जानी जाती है।
Last Words
TVS और NORTON MOTORS का एक साथ आना दो पहिया वाहनों के लिए एक गुणवत्तापूर्ण उत्पादन प्राप्त करने का समय आ चुका है नॉर्टन मोटर्स अपनी कीमती दोपहिया वाहनों के लिए प्रसिद्ध है वही टीवीएस द्वारा कम कीमत में एक बेहतरीन उत्पाद को बाजार में कैसे प्रस्तुत करते हैं इसके लिए प्रसिद्ध साथ ही अब यह देखना है कि इन दोनों कंपनियों को एक साथ आने पर कैसे गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की प्राप्ति वैश्विक बाजार को देखने को मिलेगी।
READ MORE :-