VOLKSWAGEN अपनी SUV गाड़ियों को लेकर काफी प्रचलन में आ गया है, वह मध्यम कीमतों से लेकर उच्च कीमतों तक की SUV गाड़ियों से लेकर SEDAN गाड़ियां बनाने का प्रयास कर रहा है। साथ ही साथ गुणवत्ता और बाजार को अपनी गाड़ियों के अनुकूल बना कर अपनी TERA की पेशकश कर रहा है,अब देखना यह होगा कि SUV गाड़ियों में VOLKSWAGEN TERA अपना क्या योगदान दे पाती है।
VOLKSWAGEN विदेशी बाजारों में SUV की तर्ज पर मध्यम आकार की कई गाड़ियों को प्रस्तुत किया है । उनमें से VOLKSWAGEN TERA एक प्रमुख गाड़ी के रूप में उभर रही है,जो की हाल ही में ब्राजील में VOLKSWAGEN द्वारा उतारी गई है यह एक कम कीमत वाली बेहतरीन SUV गाड़ी बनकर उभर रही है।
TERA FOR INDIA
VOLKSWAGEN TERA को भारतीय बाजार में उतारने के लिए VOLKSWAGEN विभिन्न प्रकार के आंतरिक बदलाव करेगा इसके उपरांत ही VOLKSWAGEN TERA भारतीय बाजारों में देखी जा सकेगी यह SUV गाड़ी विदेशी बाजारों में तो उतार दी गई है परंतु भारतीय बाजार में उतारने के लिए कई सुरक्षा के मापदंडों SUV की गुणवत्ता के साथ विभिन्न तरीके के अन्य मापदंडों को पार करने के उपरांत ही VOLKSWAGEN TERA भारतीय बाजार में उतार सकते हैं। TERA में VOLKSWAGEN द्वारा क्या बदलाव किये जायेंगे अब ये देखना होगा।
Features & Design
VOLKSWAGEN TERA SUV गाड़ियों को टक्कर देने के लिए सड़कों में अपीलिंग पर्सनालिटी के साथ उतारी जाएगी। इसके लिए हम यह देख सकते हैं कि उनकी TAIGUN जो कि भारतीय बाजार में एक बेहतरीन SUV बनकर उभरी है। उसे अत्यधिक चीजों को लेकर और कुछ बदलाव करने के उपरांत ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा Design की बात करें तो यह led और सुरक्षा उपकरणों के खास इंतज़ाम करने के बाद ही भारतीय बाजार मे उतारा जाएंगे।
SUV Design
LED HEADLIGHT
DRL SIGNATURE
HONEYCOMB DESIGN PATTERN
SPORTS BUMPER
Diamond Cut alloy
प्रमुख चीजों को ध्यान में रखकर VOLKSWAGEN द्वारा यह Tera बनाई गई है,जो की देखने के साथ-साथ मजबूती सुरक्षा भी प्रदान करें तेरा एक अत्याधुनिक SUV गाड़ियों की श्रेणी में भी शामिल हो सकेगी यह दिन की गुणवत्ता सही रही।
Interior & Tech
SUV गाड़ियां दिन प्रतिदिन अत्यधिक होती जा रही है VOLKSWAGEN द्वारा अपनी स्टीरियो में विभिन्न तरीके की गुणवत्ता के साथ बाजारों में उतर जाएगा टेक्नोलॉजी की बात करें तो इस गाड़ी में बड़ी स्क्रीन की डिजिटल स्क्रीन दी जाएगी। जो की आधुनिक चीज़ो के साथ SUVS मे एक अलग ही अपना पायदान रखने का प्रयास कर रहे है।
TERA
साथ ही साथ स्मार्टफोन चार्जिंग एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट साथ ही साथ विभिन्न वेरिएंट में अलग-अलग तरीके के अत्याधुनिक फीचरों के साथ इस TERA SUV को उतारा जाएगा। सभी चीजों से लेश ये SUV किस प्रकार से जगह बनायेगी अब ये देखना होगा VOLKSWAGEN TERA विदेशी ज़मीनो में एक अच्छा नाम कमाया है।
VOLKSWAGEN TERA भारतीय बाजार को टक्कर देने के लिए अपने इंजन में भी काफी काम किया है साथ ही साथ SUV TERA भारतीय बाजार में मध्य कीमत की कई गाड़ियों से सीधे टक्कर करेगी जिन में BREZZA, NEXON प्रमुख रूप से इसकी प्रतिद्वंदी होगी। अब देखना यह होगा कि ये SUV गाड़ी भारतीय कंपनियों के साथ-साथ विदेशी कंपनियों को भी किस प्रकार से कड़ी टक्कर दे पाती है।
Indian Market For TERA
भारतीय बाजार SUV गाड़ियों के लिए एक अलग जगह रखना है क्योंकि भारतीयों में SUVS गाड़ियों को सुरक्षा मापदंडों में एक बेहतरीन जगह मिलती है साथ ही साथ वह गुणवत्ता और सड़क पर ज्यादा अच्छी दिखने वाली गाड़ियों को ज्यादा पसंद करते हैं इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए VOLKSWAGEN ने भारतीय बाजारों के लिए TERA SUV को बाजार में लाने का प्रयास किया है। साथ ही उन सभी FEATURES को इस गाड़ी के साथ जोड़ रहे हैं जो इस गाड़ी को खरीदने के लिए भारतीय निवेशकों को मजबूर कर दे।
LAST POINT
भारतीय बाजार SUV गाड़ियों के लिए हमेशा खुला रहता है इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए VOLKSWAGEN ने TERA को भारतीय बाजार में उतारने का अच्छा प्रयास किया है साथ ही साथ VOLKSWAGEN की कुछ चुनिंदा गाड़ियों ने भारतीय बाजार में अच्छी पकड़ बनाई है इसलिए TERA का भी भारतीय बाजार में एक अच्छा योगदान रहेगा और VOLKSWAGEN द्वारा मध्य कीमतों में एक बेहतरीन SUV देने का प्रयास TERA को अवश्य सफल बनाएगा।
READ MORE :-