Why GLOBE LOVE Electric Tractor

Rate this post
Electric tractor बाजारों में जल्द ही आने की उम्मीद है पर टेक्नोलॉजी की गुणवत्ता और तेज क्षमताओं के साथ क्या यह जल्दी बाजारों में देखने को मिलेगा पर यह पूर्ण रूप से बैटरी की क्षमताओं और लोकल मैन्युफैक्चरर पर निर्भर करेगा तभी यह शहरों और गांव में बहुत तेजी से बढ़ पाएगा लेकिन यह यदि E Tractor भारत और गांव तक पहुंच बनाने में सफल रहे तो यह सतत विकास की श्रेणी में Electric tractor का नाम गुणवत्ता और तकनीकी में तेजी से बढ़ावा देगा।

EV Grow More

E Tractor का कॉन्सेप्ट इस तरह बाजार में बड़ा है कि बड़ी-बड़ी उत्पादन करने वाली कंपनियां इसको सहयोग कर रहे हैं क्योंकि पिछले वित्तीय वर्ष में Electric Vehicle की सेल अन्य गाड़ियों के अपेक्षा अधिक हुई है पर इन सभी चीजों को ध्यान में देखते हुए लोगों का मानना है कि सड़कों ही नहीं अब खेतों पर भी E Tractor का होना बहुत जरूरी है जो की सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने में मदद करेगा पिछले वित्तीय वर्ष Electric Vehicles की खपत की बारे में बात करें तो 41,35,077 यूनिट्स भारत में बेची गई है।

ELECTRIC TRACTOR

TRACTOR भारतीय खेतों की जान है इसलिए मजबूत तकनीकी क्षमता के साथ आने वाले tractor ही मैदाने पर कार्य कर सकेंगे साथ ही साथ किसानों का विश्वास जीतना अति आवश्यक है तभी यह बाजार में अपनी जगह बना पाएंगे और electric tractor मजबूत रूप से अपनी पकड़ बाजार पर कर पाएंगे।

EV and Government

E Tractor एक प्रभावशाली स्कीम बनकर भारत में आ सकती है क्योंकि यहां पर किसान वर्गों का पुरजोर समर्थन मिल सकता है यदि यह करने में सफल रहे तो Electric Vehicles की तरह E Tractor भी अब सड़कों से लेकर खेतों में दौड़ेंगे वैसे भी भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लाई जा रहे हैं उनमें से PM E DRIVE , PLI,FAME 1 & 2 जैसे योजनाएं Electric Vehicles की दुनिया को बढ़ावा देने के लिए ही किया जा रहा है वैसे भी इलेक्ट्रिक वाहनों ने भारतीय बाजारों में धूम मचा दी है अब देखना यह होगा क्या यह खेती बाड़ी के क्षेत्र में भी उसी तरीके से क्रांति ला पाएंगे जिस प्रकार से सड़कों में आई है।

E TRACTOR

मुख्य धारा की बड़ी कंपनियों ने यह बात आधिकारिक तौर पर कही है कि वह E Tractor की क्षमता और गुणवत्ता को समझते हैं वह जल्द ही इसके बनाने का प्रयास व विभिन्न आयामों को अपने अनुसार डालेंगे। महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियां भी electric Tractor के कॉन्सेप्ट मॉडल पर कार्य कर रही हैं पर उन्होंने यह पूर्ण रूप से स्वीकार नहीं किया कि वह electric TRACTOR के मॉडल पर कार्य करेंगे लेकिन कुछ कंपनियों ने e tractor पर रुचि दिखाते हुए बात कही है।

HERO LOVE BATTRIXX FOR FUTURE EV Batteries 2024

Soon We see E Tractor

बदलती तकनीकी और मजबूत बैटरी क्षमता व लोकल उपभोक्ताओं का सही योग ही इस E Tractor के स्वप्न को पूरा कर पाएगा इसका मतलब यह है,कि बाजार में EV की धूम बढ़ाने के साथ-साथ अब Electric Tractor के कार्य पर नजर मिलाई जा रही है।

आगामी 5 साल Electric Vehicles के लिए स्वर्णिम युग बनकर उभर सकते हैं,यह सभी E Tractor को खेतों में देखने के लिए उत्सुक है बहुत सारी भारी मैन्युफैक्चर कंपनियां इस ट्रैक्टर की उत्पादन के लिए अभी से कार्य करना प्रारंभ करती है अब ये देखना है कि इनका विजन कितने वर्षों में Electric Tractor का रूप रखकर खेतों में दिखाई देता है।

India farmers & Electric Tractor

कई उत्पादन कर्ताओं का मानना है कि भारतीय बाजार एक रूढ़िवादी सोच के साथ जुड़ा हुआ है उनका सोचना है कि किसानों द्वारा यह है Electric Tractor उसे हद तक स्वीकार नहीं किया जाएगा जिस तरीके से पुराने ट्रैक्टर स्वीकार किया जा रहे हैं अब देखना यह होगा कि इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टरों में वह दम है जो उनकी विचारधाराओं को बदल सकते हैं या E Tractor एक स्वप्न के तौर पर रहकर बाजार में अपनी जगह बनाएगा।

E tractor की मुख्य समस्या बैटरी बन सकती है इसके लिए उन्हें लोकल उपभोक्ताओं और लोकल कंपनियों के साथ जुड़ना होगा जिससे इन समस्याओं पर रोक लगाई जा सके तभी यह e tractor का कॉन्सेप्ट शहरों से लेकर गांव तक फैल पाएगा। अब देखना ये है, की किस प्रकार ये बाज़ारों में उतारा जाता है, e tractor की योजना कही योजना ही न रह जाए।

Government must Push

Electric Vehicles को जिस प्रकार से सरकार द्वारा सहयोग मिला ठीक उसी प्रकार गांव और दूर दराजों तक e Tractor को अगर पहुंचना है,तो सरकारों को इसमें मदद करनी होगी तभी यह आयात व निर्यात करने में सफल होगा Electric Tractor यदि खेतों में और तकनीकी सहायता के रूप में यदि एक बार भारतीय बाजार से जुड़ा तो यह ऊर्जा की विभिन्न नुकसानों को भरणी और बचत की तरफ अग्रसर करेगा E Tractor का कॉन्सेप्ट पूर्ण रूप से बैटरी क्षमता पर आधारित है इसलिए सबसे पहले बैटरी की गुणवत्ता पर ध्यान देना अति आवश्यक है।

MSME & E TRACTOR

भारतीय बाजार TRACTOR उपयोग में दुनिया का सबसे अग्रणीय बाजार है, इसलिए E TRACTOR का ध्यान भारत के खेतों पर आना स्वाभाविक सा ही है। लेकिन इसे किसानों द्वारा स्वीकार करना यह एक बहुत बड़ी पहल हो सकती है।
इसके लिए MSME के सहयोग का उपयोग करना चाहिए जिससे बैटरी की क्षमताओं और देय राशि और E TRACTOR पर विभिन्न प्रकार की छूट व कीमतों का निर्धारण कर सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी क्षेत्र में इसके उपयोग को बढ़ावा देना होगा तभी यह पूर्ण रूप से बाजारों और खेतों में ELECTRIC TRACTOR को बढ़ावा मिल पाएगा।

LAST WORDS

तकनीकी बढ़ावा एक तरीके से देश बढ़ाने के तौर पर जाना जाएगा इसलिए यदि E TRACTOR का कॉन्सेप्ट भारत में चालू होता है तो इसे किसानों द्वारा स्वीकार किया जाना चाहिए और सहयोग के लिए सरकार को विभिन्न तरीके के आयाम छूट कार्यों का भी प्रचलन करना चाहिए। जिससे उनकी कीमतों का निर्धारण हो साथ-साथ लोगों को विश्वास भी प्राप्त हो सके E TRACTOR यदि हमारे खेतों पर दिखाई देने लगा तो हमारा सतत विकास और प्रकृति सुरक्षा की पहल एक कदम आगे बढ़ जाएगी अब देखना यह होगा कि इसका निर्धारण विगत वर्षों में कब तक हो पाएगा

READ MORE :- Triumph New Bikes in India SPEED T4, MY25 SPEED400 AT THE PRICE OF 2.17INR

Mahindra NEW SUV THAR ROXX on Charity 2024

Hello, Dear friends, Welcome to Owl baba also, we are happy you want to know something more about our site

Sharing Is Caring:

Leave a Comment